मटन कोरमा ( MUTTON KORMA )
मटन को कौन नही पसंद करता? इस से बनने वाले व्यंजन होते ही इतने स्वादिष्ट है की आप इसे ना नही कह सकते. आज हम आपके लिए लाये है मटन की बेहद ही शानदार स्वाद से भरपूर मटन कोरमा. मसालों और बहुत सी अन्य सामग्री से मिलकर बना मटन कोरमा जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही लोग इसे खाना पसंद करते है। बहुत दूर दूर से लोग इसका सेवन करने के लिए आते है और इसके फैन बन जाते है। मटन कोरमा एक ऐसी डिश है जिसे आप खाने में तो बना ही सकते है साथ ही आजकल इसका चलन पार्टी और दावतों में भी कुछ कम नहीं है। मटन कोरमा हमारे देश भारत की प्रसिद्ध डिश है। हमारे देश में यह पंजाब, हैदराबाद और लखनऊ की साइड बहुत मिलता है। मटन कोरमा का स्वाद इसमें डाले गए मसालों और मिश्रण पर ही निर्भर करते है। इसमें डाली गई सभी सामग्री शुद्ध होती है जो इसके स्वाद को बढ़ा देती है और यह व्यंजन सभी का मनपसंद हो जाता है। मटन कोरमा की सबसे खास विशेषता इसमें डाले गए मटन से है। मटन सेहत के लिए अच्छा होता है यह आपके शरीर को चुस्त रखता है इससे बना मटन कोरमा भी आपके लिए लाभदायक होता है। मटन कोरमा को आप चाहे तो अपने अनुसार घर पर शुद्ध तरी...